Young Writer, चंदौली। चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन के बीच सम्पार संख्या 76ए पर नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी सेतू पर 21 जनवरी से पैदल, बाइक व छोटे निजी वाहनों का आवागमन बहाल कर दिया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व चंदौली सांसद डा.महेंद्रनाथ पांडेय के लोकसभा मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय ने दी है।
उन्होंने बताया कि उक्त रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय ने बीते तीन जनवरी को वर्चुअल माध्यम से किया था, जिसमें चंदौली के तीनों भाजपा विधायक सहभागी की भूमिका में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पुलिस व एप्रोच रोड लोकार्पित होने के बावजूद अभी तक आमजन के लिए नहीं खोला गया है, जो आगामी 21 जनवरी को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। कहा कि लोकार्पण का कार्यक्रम तीन जनवरी को इसलिए निर्धारित करना पड़ा था, क्योंकि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की संभावनाएं थी, जिसका पुल के लोकार्पण कर औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गयी। अब चंद दिनों में पुल पर आवागमन को बहाल कर दिया जाएगा। चंदौली की जनता का आह्वान किया कि आमजन आवागमन के मद्देनजर चंद दिन और इंतजार कर ले। आगामी निर्धारित तिथि 21 जनवरी से दो पहिया वाहनों तथा छोटे चार पहिया वाहनों के लिए खुल जाएगा। वहीं 30 जनवरी से यह मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुल जाएगा।