चंदौली। कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली व सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के उपरांत विसंगतियों को दूर की मांग को लेकर बिछियां धरनास्थल पर धरना दिया। साथ ही जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने आउट सोर्सिंग व संविदा कर्मचारियों को श्रम मंत्रालय द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक व सुविधाएं मुहैया कराने की भी मांग की।
इस दौरान अध्यक्ष ज्योतेन्द्रनाथ दुबे ने कहा कि कर्मचारियों व शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन की बहाली की जाय। साथ ही सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के उपरांत व्याप्त वेतन विसंगतियों को दूर किया जाय। एक जनवरी 2020 से 31 जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ते का एरियर दिया जाय। जिला मंत्री रमाकांत यादव ने कहा कि लेखा एवं लेखा परीक्षण डिप्लोमा फार्मास्टि, लैब टेक्निशियन, आप्टोमेटिस्ट को ग्रेड पे 2800 को उच्चीकृत कर 4200 तथा कैडर का पुनर्गठन व पदनाम परिवर्तित किया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भर्ती खोलते हुए स्वीकृत पदों पर सीधी भर्ती किया जाय। सींचपाल, सींच पर्यवेक्षक व ट्यूबवेल टेक्निशियन आदि कर्मचारियों की सेवा नियमित किया जाय। इस दौरान आनंद कुमार मिश्र, अवधेश कुमार पांडेय, गिरजाशंकर पांडेय, मुहम्मद शाहिद, अजय सिंह, जितेंद्र कुमार, जंग बहादुर, शशि सिंह, रविंद्र, रामअशीष आदि उपस्थित रहे।