Young Writer,चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित मातृ एव शिशु विंग अस्पताल में बुधवार को जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगाने वाले कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। चंदौली जनपद में अनुमानित 82718 किशोरों को कोविड के वैक्सीनेशन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड से बचने के लिए 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण आज से प्रारंभ कर दिया गया है। विद्यालय सहित अन्य जगहों पर रहने वाले सभी बच्चों को खोज कर टीमों के द्वारा वैक्सीनेशन कराया जाएगा। सब से अपील की जा रही हैं कि वैक्सीनेशन टीम से मिलकर टीकाकरण करा ले।
कोविड टीकाकरण के लिए कार्यशाला आयोजित
नियामताबाद। कोविड-19 टीकाकरण प्रोत्साहन परियोजना के कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड सभागार में किया गया। इसके अंतर्गत श्रमिक भारती संस्था द्वारा सभी 70 वालेंटियर और 7 सीएचडब्लू गोपी चंद्र, विशाल, मनीष सिंह, संजय पाण्डेय, रशमी दुबे, सुशीला के साथ स्टेट मैनेजर जियाउलहक और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र वर्मा व श्रीकेश त्रिपाठी के साथ नियामताबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. कुमार विमल ने कोविड-19 टीकाकरण को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बताया गया कि सभी 40 सबसेंटर पर प्रत्येक दिन कोविड टीकाकरण हो रहा है। श्रमिक भारती संस्था टीम के सहयोग से प्रत्येक परिवार का सर्वे कराकर टीका से वंचित लोगो की सूची तैयार कर सभी लोगो का टीका कराया जाय। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश के बाद 12 से14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गया है।