Young Writer, चहनियां। ब्लाक मुख्यालय को मॉडल के रूप में विकसित करना और पूरे बिकास खण्ड में क्षेत्र पंचायत निधि से होने वाले कार्य गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाएगा। चहनियां ब्लाक का विकास व जन कल्याण के दिशा में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करने का लक्ष्य है। उक्त बातें गुरुवार को ब्लाक सभागार में आयोजित जन सरोकार दिवस पर ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि अपने संकल्प के मुताबिक प्रत्येक बुधवार को ब्लाक सभागार में अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित आम जनता के साथ-साथ पत्रकार साथियों के साथ बैठक करके ब्लाक स्तरीय सभी समस्याओं से अवगत हुए। उनके निदान के लिए उपायों को ढूंढने और समय पर उसका निराकरण करने का प्रयास करूंगा। ब्लाक प्रमुख पद की गरिमा और जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए ब्लाक के सभी गांवों में बिकास की किरण ले जाने के लिए अपने सहयोगियों के मार्गदर्शन हेतु ऐसे प्रयास कर रहा हूं, ताकि कोई ऐसा गांव क्षेत्र न बचे जो क्षेत्र पंचायत निधि से होने वाले कार्यों से अछुता रहे। साथ ही दोहराया कि जहां कार्य हो रहे है वह कार्य गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ हो। इसका निरीक्षण करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने ब्लाक मुख्यालय पर रहने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यों और व्यवहार में सुधार की जरूरत बताई। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, हवलदार यादव, नित्यानंद सिंह, मनोज यादव, आनन्द यादव, पवन कुमार, संजय कुमार, विजय लाल आदि लोग उपस्थित थे।