ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान दी जानकारी
Young Writer, चहनियां। चहनियां ब्लाक सभागार में अब हर बुधवार को कार्य दिवस के रूप में बैठक होगी। जिसमें क्षेत्र के विकास के बाबत लोग अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखेंगे और संबंधित कार्य के निर्धारण व समस्या के निराकरण की पहल होगी। उक्त बातें ब्लाक परिसर स्थित कार्यालय में ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि हर बुधवार को कार्य दिवस के रूप में बैठक में प्रमुख के साथ खण्ड बिकास अधिकारी, एडीओ पंचायत व ब्लाक के सभी कर्मचारियों के साथ क्षेत्र की जनता भी मौजूद रहेगी। इसमें सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ, शौचालय निर्माण, आवास, परिवार रजिस्टर की नकल, नाली, खड़ंजा, विधवा व वृद्धा पेंशन सहित आदि समस्यायों का निस्तारण किया जाएगा। किसको क्या मिला, कौन सा कार्य नहीं हुआ आदि बातों पर चर्चा कर होगी। जो कार्य अधूरा है या नही हुआ है सम्बंधित कर्मचारी, सेक्रेटरी से तत्काल कार्य कराया जायेगा। वहीं गांवों में साफ-सफाई नियमित रूप से न होने से एडीओ पंचायत पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए सफाई कर्मचारियों पर कार्यवाही के लिए वार्ता किया। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के यहां भी प्रेषित करने की बात कही। इसके पीछे मंशा यह है कि चहनियां ब्लाक का सर्वांगीण विकास हो। साथ ही आमजन की समस्याओं का निराकरण ब्लाक स्तर से सुनिश्चित किया जाय, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।