16 जनवरी से 15 फरवरी तक रील भेजने के लिए तय की गई है समयावधि : डा. विनय कुमार वर्मा
Young Writer, चंदौली। सामाजिक संस्था चेतना मंच से संबद्ध चेतना सांस्कृतिक मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हृदय स्पर्शी रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। उक्त प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वालों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डा. विनय कुमार वर्मा ने बताया कि चेतना रील कांटेस्ट-2025 के प्रथम पुरस्कार विजेता को 21 हजार दिए जाएंगे। इसके अलावा द्वितीय पुरस्कार 11 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 5100 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा प्रतिभाग करने वाले सात प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में अधिकतम डेढ़ मिनट तक के ही वीडियो रील स्वीकार किए जाएंगे। वीडियो एकल नहीं होना चाहिए, उसमें कम से कम दो पात्र होने चाहिए। रील की सामग्री में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं होना चाहिए और न ही किसी धर्म, जाति, वर्ग, समूह सहित व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई तथ्य या सामग्री होनी चाहिए। डांस व मजाकिया रील कत्तई स्वीकार नहीं किया जाएंगा। डा. विनय कुमार वर्मा ने बताया कि रील भेजने की समयावधि 16 जनवरी से 15 फरवरी के बीच निर्धारित की गई। जजमेंट फिल्म जगत से जुड़े लोगों की जूरी द्वारा की जाएगी। पुरस्कार वितरण तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। चेतना मंत्र के अध्यक्ष विनोद गुप्ता व महामंत्री प्रकाश चौरसिया ने बताया कि रील भेजने के लिए 9335334542, 7007727808, 9336037846 व 9936128343 वाट्सऐप और टेलीग्राम नंबरों का उपयोग किया जा सकता है। नंबर पर किसी भी तरह के फोन काल को स्वीकार नहीं किया जाएगा।