Young Writer, टांडाकला। क्षेत्र के मारुफपुर स्थित जटाधारी महाविद्यालय में शनिवार को कुल 194 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि चहनियां ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि अरुण कुमार जायसवाल ने स्मार्टफोन वितरित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की तथा छात्र छात्राओं को इस डिवाइस के सकारात्मक प्रयोग की सलाह दी। महाविद्यालय के प्रबन्धक डा.शिवप्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बीए तृतीय वर्ष व बीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाराम यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबन्धक डॉ शिवप्रकाश सिंह एवं संचालन रविन्द्र कुमार ने किया। इस मौक़े पर प्राचार्य डा.अनिल सिंह, संतोष सिंह, सुभाष यादव, कमलेश यादव, परवेज अहमद, हरिश्चन्द्र यादव, राकेश त्रिपाठी, रवि कान्त , अरुण, रामदेव, बिन्दु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।