724 के सापेक्ष 560 प्रकार की दवाएं उपलब्ध, कुछ दवाओं की है कमी
Young Writer, चंदौली। मरीजों व उनके तीमारदारों को बाहर से न खरीदनी पड़े और आवश्यक दवाएं आसानी से अस्पताल परिसर में ही उपलब्ध हो जाएं। इसके लिए चकिया और चंदौली संयुक्त जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र स्थापित किया गया है। जहां मरीजों को जेनेरिक दवाएं उपलब्ध हो सकें। जन औषधि केंद्र प्रभारी का दावा है कि इमरजेंसी व अन्य दवाएं उपलब्ध है। जो मरीजों को सस्ते रेट पर दी जाती हैं इससे उन्हें राहत मिली है। केंद्रों पर 724 दवाओं की उपलब्धता होनी चाहिए, लेकिन यहां 560 दवाएं उपलब्ध है। कुछ दवाओं के ना होने के कारण मरीजों को परेशानी होती है और उन्हें बाहर से दवाएं खरीदने को विवश होना पड़ता है।
जनपद में मुख्यालय से पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया है। इन अस्पतालों में आने वाले मरीजों को इन केंद्रों पर दवाएं नहीं मिलने से बाहर से महंगे दामों पर दवाई खरीदनी पड़ रही थी लेकिन दवाओं की उपलब्धता होने पर मरीजों और तीमारदारों को राहत मिल रही है। चंदौली और चकिया जिला अस्पताल में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर मरीजों को दवाई ना होने के कारण इसकी किल्लत से जूझना पड़ा रहा हैं। चंदौली और चकिया जिला संयुक्त अस्पताल में इन केन्द्रों पर लगभग 20 फीसदी दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। इसके कारण मरीजों को बाहर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही है। इससे मरीजों और तीमारदारों आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। केन्द्र सरकार ने सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का संचालन शुरू कराया था। मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय व चकिया के जिला अस्पताल में जन औषधि केन्द्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर विभिन्न बीमारियों की 749 दवाएं उपलब्ध कराने का दावा था, लेकिन मौजूदा समय में केवल 560 दवाएं ही उपलब्ध हैं। चले स्थित जिला अस्पताल में आयुर्वेदिक प्रोटीन व लीवर की टानिक भी केंद्र पर उपलब्ध है। इस बाबत पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि रक्षक सभी दवाएं केंद्र पर उपलब्ध है। साथ ही कुछ दवाओं के लिए शासन को अवगत कराया गया है, जल्द ही दवा की उपलब्धता सुनिश्तिच होने की उम्मीद है। ज्यादातर दवाएं उपलब्ध है इससे मरीजों को राहत मिल रहे हैं यही नहीं प्रोटीन की भी दवा सस्ते दर में मरीज और तीमारदार प्राप्त कर सकते हैं।