Young Writer, चहनियां। चंदौली जिला मुख्यालय से सैदपुर घाट तक 30 किलोमीटर मुख्य मार्ग के कायाकल्प की तैयारी शुरू हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व लेखपालों ने कर्मियों को लेकर मध्य सड़क से दोनों पटरी पर 40 फीट तक की मापी किया। इसे लेकर लोगो में चिन्ता की लकीर दिखने लगी है।
चंदौली से सकलडीहा, चहनियां होते हुए तीरगांवा तक 30 किलोमीटर तक ओवरलोड ट्रकों के कारण मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। जगह-जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी थी। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा.महेंद्र नाथ पाण्डेय ने केंद्र सरकार के मंत्री से वार्ता किया था। मार्ग के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग के जेई शशिकान्त यादव, जेई दिनेश यादव, लेखपाल विनय सिंह, अनिल कुमार, अनिल वर्मा व अन्य कर्मियों ने मध्य सड़क से 40 फीट एक पटरी व दूसरी पटरी भी 40 फीट की नापी की। चहनियां कस्बा में ज्यादातर लोगों के मकान में नापी घुस गया। इसे लेकर लोगो मे चिंता की लकीर दिखने लगी। जेई शशिकान्त यादव ने बताया कि अभी हम लोग जो सरकारी जमीन है उतना ही नापी कर मार्क कर रहे है। इससे ज्यादा लेने पर मुआवजा का प्रावधान है। किन्तु लग नहीं रहा है कि इससे ज्यादा लेंगे। इसमें दो मीटर का डिवाइडर के अलावा 9 मीटर की सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा दोनों तरफ एक मीटर की नाली व पटरी होगी।