37.4 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

जीवन में पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरीः डा. अतुल गुप्ता

- Advertisement -

भेड़ाफार्म खेल परिसर में नौगढ़ महोत्सव-2022 आयोजित

Young Writer, नौगढ़। तहसील प्रसासन के तत्वावधान में नौगढ़ महोत्सव 2022 का आयोजन बुधवार को स्थानीय भेड़ाफार्म खेल परिसर में संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता, तहसीलदार सुरेश चन्द्र व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन शेषमणि पाठक ने संयुक्त रूप से आसमान में गुब्बारा छोड़कर के किया। महोत्सव में क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर किए जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में क्रिकेट मैच पतंगबाजी, रस्साकशी नाटक, गीत संगीत का गायन से प्रतिभागियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम डा.अतुल गुप्ता ने कहा कि जनपद के काफी पिछड़े हुए संसाधन विहीन क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जिसे निखारने के उद्देश्य से नौगढ महोत्सव-2022 का आयोजन शुरू किया गया है। जिसका उद्देश्य विभिन्न विधाओ में अभिरुचि रखने वालो को मंच देकर के ऊनका हौसला आफजाई किया जाना है। जीवन में पढ़ाई के साथ ही खेल का बहुत ही योगदान है। राजकीय महाविद्यालय की ओर से प्रहसन की प्रस्तुति कर के अपील किया गया कोरोना का कहर अभी गया नहीं है। स्वयं की बरती गई सुरक्षा ही बचाव है। आयोजन में दीप शिखा गुंजा काजल निशा तनवर विवेकानंद ईत्यादि छात्र छात्राओं की प्रस्तुति काफी सराहनीय रहे। क्षेत्रीय कलाकारों की लोकगीत प्रस्तुति मे गायक मुन्ना यादव सोनी कुमारी भोला भंडारी व दशरथ चौहान ने हमारा नौगढ़ कल और आज विषय पर सविस्तार प्रकाश डाला। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी जयमोहनी मकसूद हुसैन खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अनुराग सिंह प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज थानाध्यक्ष दीनदयाल पांण्डेय प्रधानाचार्य आलोक कुमार यादव, अध्यक्ष बार एसोसिएशन विनोद कुमार, विजय बहादुर सिंह, रामनाथ कन्नौजिया मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन बृजेश केशरी व संचालन दीप शिखा ने किया।
इनसेट—
क्रिकेट मैच में तहसील प्रशासन जीता
नौगढ़। नौगढ़ महोत्सव में तहसील प्रशासन बनाम बार एसोसिएशन नौगढ़ के बीच हुए क्रिकेट मैच में तहसील प्रशासन विजयी रहा। लेखपाल जावेद ने छक्कों की हैट्रिक लगाया। बाघी और नौगढ़ गांव के बीच आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता मे बाघी के खिलाड़ी विजयी रहे। राजकीय इण्टर कालेज नौगढ़ की बालिकाओं ने गीत के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढाओ व मतदाता जागरूकता व भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights