Young Writer, शहाबगंज। क्षेत्र के अमांव गांव शुक्रवार की शाम एक अजीबोगरीब घटना घटी। अमांव निवासी 12 वर्षीय बालक मां की पिटाई से क्षुब्ध होकर घर से निकला और गांव के सिवान में स्थापित हाईटेंशन टावर के ऊपर चढ़ गया। टावर पर चढ़े बालक पर जब आसपास के ग्रामीणों व किसानों की नजर पड़ी तो यह नजारा देख लोग सन्न रह गए। कुछ ही देर में खबर आग की तरह फैल गयी। इसके बाद हरकत में आए ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचित कर आपूर्ति ठप कराई।
इसके बाद जानकारी के बाद मौके पर जुटे परिजनों के अलावा ग्रामीणों व शहाबगंज थाना पुलिस बालक को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुट गई। इस दौरान ग्रामीणों व शहाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित तिवारी ने बालक को किसी तरह समझा–बुझाया‚ तब जाकर घंटों चली जद्दोजहद के बाद बालक किसी तरह माना और वह नीचे उतरने के लिए राजी हुआ। इसके बाद जब तक उक्त बालक हाईटेंशन टावर से नीचे नहीं उतर गया। परिजनों के साथ ही ग्रामीणों की सांस अटकी पड़ी थी। बताते हैं कि गांव के कांता चौहान का 12 वर्षीय पुत्र छांगूर घर से पैसा लेकर जुआ खेलने चला गया था। जब इस बात की जानकारी हुई तो उसकी मां ने पिटाई कर दिया। मां के पिटाई से छांगूर घर से नाराज होकर गांव के सिवान से गुजरी हाईटेंशन के टावर के पास पहुंचा और उसपर चढ़ने लगा। तभी आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों की नजर पड़ी तो शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ ही बिजली विभाग को सूचित किया। बालक की सुरक्षा के मद्देनजर बिजली विभाग की ओर से उक्त टावर से होकर गुजरे हाईटेंशन बिजली को काट दिया गया। बालक के चढ़ने की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। देर शाम तक बच्चे का उतरने की अपील करते रहे। काफी प्रयास के बाद बालक नीचे उतरा। तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली।