Punjab व Hariyana के किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन
Chandauli: पंजाब व हरियाणा के किसानों को हरियाणा बॉर्डर पर कई दिनों से खुले आसमान के नीचे रोका गया है। इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर बुधवार को किसानों के समर्थन में भाकियू टिकैत गुट ने जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टर यात्रा निकाली। इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमन्त्री Narendra Modi के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।
इस दौरान मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार के लिखित आश्वासन के बाद भी दो साल बीत जाने पर एमएसपी क़ानून की गारंटी नहीं दिया गया। ना ही स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू किया गया। इसके अलावा किसानों का कर्जा माफ करने को लेकर सरकार का रूख स्पष्ट नहीं है। अब सरकार पूर्व की तरह कमेटी बनाने का रोना रो रही है, जो किसानों के साथ छल है। जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के साथ सरकार जितना दुर्व्यवहार करेगी, किसान उतना ही मजबूत और एकत्रित होगा। किसानों का त्याग और बलिदान ब्यर्थ नहीं जाएगा। किसान अपना हक लेकर ही रहेगा, चाहे सरकार कितना ही जुल्म क्यों न कर ले। किसानों ने जिला मुख्यालय पर कई ट्रैक्टरों के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राम दुलारे कन्नौजिया, भोलई चौहान, खिचडू चौहान, कन्हैया, श्रवण मौर्या, अलाउद्द्दीन, हाकिम सुलेमानी, जीउत मौर्या, छोटू यादव, झंटू राजभर, दशरथ राम, झब्बू यादव, डा.राजीव मौर्या, सद्दाम हुसैन, तौहीर अहमद, श्यामधर राजभर, बाबू लाल, मनोज मौर्या, नखड़ू विश्वकर्मा, रामवंश कुशवाहा आदि शामिल रहे। अंत में एक पंचायत कर निर्णय लिया गया कि अगर राकेश टिकैत का आह्वान होगा तो एक बड़ा जत्था चंदौली से दिल्ली के लिए कूच करेगा।

Chandauli कलेक्ट्रेट आ रहे किसानों को पुलिस ने रोका
चंदौली। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान नेगुरा गांव से ट्रैक्टर पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां बीच रास्ते में कोतवाली पुलिस ने किसानों को रोक लिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष वाराणसी जितेन्द्र प्रताप तिवारी के साथ दयाशंकर सिंह उर्फ गोपाल सिंह, यूवा जिलाध्यक्ष रंकज सिंह, विभूति नारायण तिवारी, राधेश्याम शुक्ल, मनोज यादव, रामअवध यादव, बिजेंद्र तिवारी, हरिद्वार सिंह, रामजी यादव, डब्बू सिंह, रामभजन मौर्य, बिद्या देबी, कंचन देवी, अनील सिंह, अच्छे लाल यादव, लोग उपस्थित रहे।