Young Writer, सकलडीहा। विधानसभा चुनाव–2022 के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है। दस हजार से अधिक नये मतदाताओं को डाकघर के माध्यम से प्लास्टिक मतदाता कार्ड (पीवीसी) भेजा जायेगा। सोमवार को एक हजार से अधिक पीवीसी के साथ वोटर गाइड और शपथ पत्र लिफाफे में भरकर डाकघर भेजा गया। सुबह से शाम तक निर्वाचन कर्मी इस कार्य में जुटे रहे।
संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य पिछले माह चलाया गया था। जिसके तहत दस हजार से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया था। सभी नये मतदाताओं को निर्वाचन कार्यालय की ओर से पीवीसी कार्ड के साथ शपथ पत्र और वोटर गाइड भी दिया जायेगा। जिससे मतदाताओं को बगैर प्रलोभन में मतदान करने व वोटिंग करने की जानकारी मिल सके। इस क्रम में सोमवार को 1617 मतदाताओं को डाकघर के माध्यम से मतदाता कार्ड पहुंचाने के लिये वोटर कार्ड भेजा गया। इस कार्य के लिये सुबह से ही निर्वाचन कर्मी डटे रहे। इस बाबत निर्वाचन कार्यालय प्रभारी चन्द्रभूषण ने बताया कि सभी नये मतदाताओं को शपथ पत्र और वोटर गाइडलाइन पत्र के साथ पीवीसी कार्ड डाकघर के माध्यम से भेजा जा रहा है। इस मौके पर अमरेन्द्र श्रीवास्तव, सतीश सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।