Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को आरंभ हो गयी है। इस कड़ी में बार सभागार में चुनाव अधिकारी पंचानन पांडेय के समक्ष अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य प्रमुख पदों के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन किया। चुनाव अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच 16 जनवरी को की जाएगी, 17 को नाम वापसी के लिए तिथि निर्धारित की गयी है। आवश्यकता पड़ने पर 18 जनवरी को मतदान और उसी तिथि को मतगणना के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में अधिवक्ताओं की चहल-पहल देखने को मिली। इस दौरान अध्यक्ष व महामंत्री समेत कुल 20 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी देते हुए महामंत्री झन्मेजय सिंह ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर 18 जनवरी को मतदान, मतगणना व नतीजे सार्वजनिक किए जाएंगे। एकल नामांकन की दशा में निर्विरोध निर्वाचन के बाद विजयी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी। इस दौरान लालप्यारे श्रीवास्तव, अनिल सिंह, विद्यालय चरण सिंह, मोहम्मद अकरम, संतोष कुमार सिंह, शमशुद्दीन, रमाकांत सिंह, आनंद सिंह, योगेश सिंह, अभिनव आनंद, हिटलर सिंह, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।