Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश धोबी कल्याण समिति की ओर से सोमवार को सावजी के पोखरे पर बाबा संत गाडगे का 65वां परिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सहित धोबी समाज के लोगों ने चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके योगदान पर प्रकाश डाला।
इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि संत गाडगे मानव कल्याण की दिशा में कार्य किया। वह स्वच्छता के जनक थे। बाबा सन्त गाडगे के मिशन में भूखे को भोजन, प्यासे को पानी, गरीबों को शिक्षित करने के साथ ही दीन-दुखियों की सेवा करना शामिल रहा। आज समाज को बाबा सन्त गाडगे के मिशन पर चलने की जरूर है। विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सन्त गाडगे को डा. बीआर अम्बेडकर को अपना सामाजिक गुरु मानते थे। इस अवसर पर भरत प्रसाद, रामाश्रय, सुजीत कन्नौजिया, भोला प्रधान, निरंजन कन्नौजिया, शिवचरण बाबू, तेरसू राम, उपेंद्र कन्नौजिया, मनोज कुमार कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे। संचालन जिलाध्यक्ष दुलारे राम कन्नौजिया ने किया।
रोजगार मेला 24 दिसंबर को
चंदौली। राजकीय आईटीआई रेवसा में 24 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कई प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधि रोजगार मेले में हिस्सा लेंगे। साथ ही साक्षात्कार के जरिए युवाओं को रोजगार के लिए चुना जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई के सभी ट्रेड की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।