32 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

नगर पालिका बोर्ड की बैठक में जमकर चली कुर्सियां, देखें वीडियो…

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। संत कबीर नगर के जिला योजना की बैठक में सांसद व विधायक के बीच हुए जूतम पैजार की घटना आज भी लोगों के जेहन में जगह बनाए हुए है। ऐसे में शनिवार को काशी नरेश की नगरी रामनगर में ऐसी घटना होते-होते रह गयी। नगर पालिका के बोर्ड की बैठक में सभासदों का दो गुट बैठक में भिड़ गया। नौबत यहां तक आ पहुंची कि गाली-गलौज, हाथापाई के साथ ही कुर्सियां चलने लगी। यह देख बोर्ड की बैठक में मौजूद चेयरमैन रेखा शर्मा व अधिशासी अधिकारी राजबली यादव बैठक से निकल गए। हालांकि बाद में बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि इसे दो गुटों के बीच के आपसी द्वंद्व के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल रामनगर नगर पालिका के बोर्ड की बैठक की बैठक चेयरमैन व ईओ की मौजूदगी में शुरू हुई। इस दौरान बैठक का संचालन कर रहे कर्मचारी द्वारा बैठक के तय एजेंटे पर चर्चा को आगे बढ़ाया गया। इसी बीच चेयरमैन विरोधी गुट के सभासद हरिशंकर ने एजेंडे पर चर्चा करने की बजाय सर्वप्रथम अपनी समस्याएं रखने की बात कही। इस बात पर चेयरमैन गुट के सभासदों ने एतराज जताया और एजेंटे के मुताबिक बोर्ड की बैठक के संचालन का पक्ष रखा। इस बात को लेकर पहले तू-तू, मैं-मैं हुई और सभासदों का गोल आमने-सामने आ गया। मामला गाली-गलौज के साथ ही हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद भाजपा के कुछ सभासद सभागार में मौजूद कुर्सियां उठाकर चलाने लगे, जिससे नगर पालिका कार्यालय सभागार तनावपूर्ण हो गया। एक तरफ जहां सभासदों के बीच गुत्थम-गुत्थी हो रही थी, वहीं दूसरी ओर कुछ सभासद व वहां मौजूद कर्मचारी बीचबचाव कर मामले को शांत करने की पहल करते नजर आए। इस बाबत सभासदों का कहना था कि चेयरमैन द्वारा कुछ खास सभासदों के प्रस्तावों को सुना जाता है, वहीं कुछ सभासदों के प्रस्तावों व उनकी बातों को नगर पालिका की चेयरमैन लगातार खारिज व दरकिनार करती चलीं आ रही है, जिससे वार्ड इलाके की जनता के आक्रोश व गुस्से का वार्ड सभासदों को सामना करना पड़ता है। आज बैठक में यही नाराजगी व आक्रोश पटल पर आ गया, जिससे एक बार फिर अनसुना करने का प्रयास किया गया तो मामला तनावपूर्ण हो गया। 

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights