0.4 C
New York
Monday, February 3, 2025

Buy now

नौगढ़ के कई परिषदीय विद्यालयों से गायब मिले शिक्षक

- Advertisement -

Young Writer, नौगढ़ ब्लाक क्षेत्र में संचालित परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए जनसंदेश की टीम विद्यालयों पर पहुंच। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जरहर में नियुक्त सहायक अध्यापक रामानुज पांडेय अनुपस्थित मिले, जबकि सहायक अध्यापक विनोद कुमार व शिक्षामित्र राजनाथ उपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज़रहर में नियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक साधू राम व सहायक अध्यापक मौजूद नहीं थे। प्राथमिक विद्यालय टिकुरिया का शौचालय जीर्ण शीर्ण हाल में मिला। बाउंड्री वाल के अंदर बिजली का खंभा होने से बच्चों को खेलने में काफी परेशानी हो रही है। हैंडपंप काफी दिनों से खराब है। साफ-सफाई का काफी अभाव दिखा।

प्राथमिक विद्यालय बकुलघट्टा का संचालन शिक्षामित्र सुशील कुमार सिंह के सहारे हो रहा था, जबकि नियुक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय सिंह सहायक अध्यापक उमेश व शिक्षामित्र अर्चना गुप्ता व सुरेन्द्र नाथ बिना किसी सूचना के गायब रहे। प्राथमिक विद्यालय पड़रिया में नियुक्त प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह चंचल सहायक अध्यापक अनुराग व शिक्षामित्र धनवंती अनुपस्थित मिले। शिक्षामित्र कांता प्रसाद व निर्मला सिंह मौजूद रहकर अपने कर्तब्यों व दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे। विद्यालय में नामांकित 32 छात्र-छात्राओं में से 12 की उपस्थिती रही। कम्पोजिट विद्यालय धनकुंवारी कला में नियुक्त प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार सिंह सहायक अध्यापक रामकृपाल यादव व गौरव कुमार अनुपस्थित पाए गए। सहायक अध्यापक अरुण कुमार संजय कुमार चंद्रिका राम की मौजूदगी मिली। विद्यालय मे नामांकित छात्रों की संख्या 91 में से 27 उपस्थित रहे। विद्यालय का शौचालय व बाउंड्री वाल टूटा हुआ पाया गया। इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकरके आरोप पुष्ट होने पर अनुपस्थित अध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights