डीडीयू नगर। परिवर्तन सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित वार्ड नंबर 16 के निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग छेदी जायसवाल को जीविकोपार्जन हेतु एक ठेला और भारी मात्रा में सामग्री व नगद धनराशी उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रेश्वर जायसवाल ने बताया कि हमारा एकमात्र उदेश्य हैं गरीबों व असहायों की सेवा करना है। सूचना प्राप्त होने पर बुजुर्ग छेदी जायसवाल जिनकी माली हालत काफी दयनीय हैं उनको अपनी आजीविका चलाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। स्थिति यह थी कि उनके सामने भिक्षा मांगने की स्थिति उत्पन्न हो गयी हैं। ऐसी विषम स्थिति में समिति के सदस्यों के साथ उनके घर पहुंचकर उनके दुख-दर्द व समस्याओं को बांटा गया। साथ ही संस्था ने उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सहयोग करने का निर्णय लिया। बताया कि समिति ने बुजुर्ग की इच्छानुसार नया ठेला व बिक्री के लिए कुछ सामान एवं नकदी प्रदान किया। बुजुर्ग ने समिति के लोगों से कहा कि उनके पास एक ठेला हैं जिसका मात्र अवशेष बचा हैं अगर यह नया हो जाता और बिक्री हेतु कुछ सामान प्राप्त हो जाता तो प्रतिदिन मेरी कुछ आमदनी हो जाती जिससे वह अपने परिवार का पेट पालने में आसानी हो जाती। समिति के संयोजक इंद्रपाल सिंह डिम्पल ने कहा कि परिवर्तन सेवा समिति बनाने का एकमात्र उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान के लोगों की सेवा करना हैं जिसका हम लोग काफी बेहतर तरीके से निर्वहन कर रहे हैं। इस मौके पर होरी लाल जायसवाल, शादाब आलम, दिलीप जायसवाल, एस फाजिल, संजीव जायसवाल, रितेश सेठ, हाजी नुरुल मौजूद रहे।