Young Writer, चंदौली। जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी के नेतृत्व में संस्था के कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने ब्लड बैंक चंदौली में 30वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने 28 वर्ष की अवस्था में ही उन्होंने 30 बार रक्तदान करके उन लोगों को प्रेरित व जागरूक किया, जो लोग रक्तदान करने में आज भी हिचकते हैं। रक्तदान के क्षेत्र में उम्दा कार्य करने के लिए उन्हें चंदौली जिले के यूथ आइकॉन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने एक अंजान मुस्लिम महिला के ऑपरेशन के लिए रक्तदान करके युवाओं को सकारात्मक संदेश देने का काम किया है। अध्यक्ष अजीत सोनी ने बताया कि संस्था रक्तदान के क्षेत्र में लोगों को लगातार सहयोग कर रही है। साथ ही लोगों को इस मुहिम से जोड़ने की भी पहल हो रही है। उनका कहना है कि प्यार साबित करने के लिए लोग नसे काटते है, लेकिन किसी की जान बचाने के लिए एक सुई की चुभन बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए हिमांशु वर्मा प्रेरणास्रोत हैं।