प्रेक्षागृह के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए एचआरडी मिनिस्टर
Young Writer, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में 14 करोड़ की बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का मानव संसाधन मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने जिले के युवाओं के लिए दो अन्य बड़ी सौगात देने का भरोसा भी दिया। कहा कि केंद्रीय विद्यालय दीनदयाल नगर में युवाओं के कौशल विकास के लिए दो बड़े काम जल्द होंगे। बताया कि मानव संसाधन मंत्रालय नए स्कूल भवन के लिए वित्तीय प्रबंधन की व्यवस्था करेगा। साथ ही शाम के वक्त स्कूल भवन को युवाओं के कौशल को निखारने के लिए इस्तेमाल में लिया जाएगा। इसके लिए कौशल विकास मंत्रालय के साथ सेंट्रल स्कूल डिपार्टमेंट मिलकर काम करेंगे। उक्त बातें श्री प्रधान रविवार को केंद्रीय विद्यालय में पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि 34 साल बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नयी शिक्षा नीति लाई गयी है। इसके आने से शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कहा कि आज गांवों में प्ले स्कूल का अभाव है। ऐसी सुविधाएं केवल बड़े शहरों में ही उपलब्ध है। गांवों में गरीब छोटे बच्चों के लिए शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी ही एकमात्र सहारा हैं। लेकिन नयी शिक्षा नीति के तहत सरकार 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रत्येक स्कूल में प्ले कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके लिए वित्तीय प्रबंधन किया जा रहा है। साथ ही शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। सरकार का यह प्रयास है कि पढ़ाई के साथ कमाई को सुनिश्चित किया जाय। यह तभी संभव है जब डिग्री के साथ युवाओं को समुचित प्रशिक्षण मिले। इसके लिए पाठ्यक्रम में स्कील व वोकेशनल ट्रेनिंग को शामिल किया जा रहा है जिससे शिक्षा में गुणात्मक सुधार दिखेगा। कहा कि कोरोनाकाल में बहुत बड़ा लर्निंग लॉस हुआ है, जिसे लेकर सरकार गंभीर व फ्रिकमंद है। ऐसी परिस्थितियों में विद्यार्थियों के शिक्षा-दीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ई-कंटेन्ट डेवेलप किया जा रहा है। ई-पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है, ताकि पढ़ाई में कोई बाधक ना बन सके। कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। इस दौरान केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे।