अमरवीर इंटर कालेज पर आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
Young Writer, धानापुर। अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद धानापुर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा अंतरप्रांतीय फुटबाल प्रतियोगिता का सम्पन्न हुई। फाइनल मुकाबले में धानापुर को हराकर मुहम्मद पुर गाजीपुर की टीम ने खिताब पर किया कब्जा। सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच धानापुर और मुहम्मदपुर गाजीपुर के बीच खेला गया। 90 मिनट के खेल के पहले हाफ में मोहम्मदपुर की टीम से खेल रहे नाइजीरिय निवासी हंस ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रहा।
इस दौरान मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि खेल में हार से निराश होने की बजाय उसकी गलतियों से सीख लेकर जितने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा जिस तरह का आयोजन इस मैदान पर किया जा रहा वह काबिले तारीफ है।खेल के लिए इस क्षेत्र के युवाओं को जो भी मदद की आवश्यकता हो उसके लिए हमेशा तैयार हूं। आए हुए अतिथियों का स्वागत समिति के संरक्षक ब्लाक प्रमुख अजय सिंह एवं अध्यक्ष रुस्तम खान ने किया। कार्यक्रम में कमलाकांत मिश्र, अशोक सिंह, शाहआलम खान, अरशद खान, हसनैन खान, इमरान खान, राजन खान, इरफान खान, शाहिद खान आदि मौजूद रहे। कमेंट्री आतिफ खान, हाजी इनाम खान, रियाज खान एवं इमरान खान ने संयुक्त रूप से किया।