Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना परिसर इंस्पेक्टर राजीव सिंह की पहल से गुरूवार को एक बार फिर प्रेमी जोड़ा ने थाने में अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। थाने में ही एक दूसरे को वरमाला पहनाकर परिजनों से आशीर्वाद प्राप्त कर लिया।
बलुआ थाने में गुरूवार को हरधन जूड़ा गांव निवासिनी आशा देवी अपनी बेटी उजाला चौधरी को गांव के ही गौरव चौरसिया द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कराने की तहरीर दिया। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर ने पुलिस कर्मियों को भेजकर गौरव चौरसिया के साथ लड़की को बरामद कर थाने पर लाकर पूछताछ किया तो मामला कुछ और निकला। दोनों एक दूसरे से प्यार करने और साथ रहने की बात स्वीकार की। इसके बाद इंस्पेक्टर ने दोनों के परिजनों से युवक-युवती के बीच हुई बात को बताते हुए उनकी शादी के लिए रजामंद किया। बालिग युवक और युवती के साथ परिजनों की रजामंदी के बाद क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में रजामंदी लिखवाते हुए भविष्य में किसी मंदिर या न्यायालय में शादी करने की बात लिखवाते हुए इंस्पेक्टर की पहल पर थाना परिसर में ही दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर हंसी खुशी पति-पत्नी के रूप में जीने मरने की कसम खायी। जिसपर उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर और पुष्प वर्षा करके दोनों को आशीर्वाद प्रदान किया और इंस्पेक्टर के पहल की सराहना किया।