Young Writer, चहनियां। आईजी एसके भगत ने गुरुवार को बलुआ थाने का वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने मालखाना, रजिस्टर, वाहनों, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। कुछ कमियों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
विदित हो कि बलुआ थाने पर बुधवार को 12 बजे आईजी एसके भगत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ वार्षिक मुआयना किया। इस दौरान आईजी ने बताया कि आज बलुआ थाने का वर्षिक मुआयना हुआ है रजिस्टर का अवलोकन किया गया जो छोटी मोटी कमियां थी। उसे पूर्ण करने को बताया गया है। थाना परिसर में लम्बे समय तक लावारिश हाल में पड़े वाहनों का नियमानुसार नीलामी कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि जो अपराधी, हिस्ट्रीशीटर है वो अंदर है या बाहर है। इसकी भी मुआयना किया गया है तो कुछ बाहर है। निर्देशित किया गया है यदि वो बाहर है अपराध में एक्टिव है तो उन पर नजर रखी जाय। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हो । यहाँ साफ सफाई पर ध्यान दिया गया है, जो पैसे साफ सफाई के लिए आ रहे है उनका पूरा इस्तेमाल किया जाय। रात्रि में 112 नम्बर व पुलिस की जीप पूरी मुस्तैदी के साथ गश्त करने की हिदायत दी गयी है ताकि अपराध पर नियंत्रण हो सके। इसके लिए बैठक कर चर्चा भी किया गया है। इस दौरान साथ में एएसपी चिरंजीव मुखर्जी, क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह, बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी मौजूद थे।