0.5 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

बाबा कीनाराम मठ में मरीजों के आंखों की हुई जांच

- Advertisement -

Young Writer, चहनियां। बाबा कीनाराम मठ रामगढ में गुरूवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करके नेत्र रोगियों की जांच पड़ताल की गयी साथ ही आवश्यकतानुसार लोगों को दवा व चश्मा का वितरण किया गया। आपरेशन योग्य रोगियों का पंजीकरण करके उनको समयानुसार अस्पताल बुलाया गया।
बाबा कीनाराम मठ रामगढ में गुरूवार को आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 87 रोगियों के आंखों की जांच करके उन्हें आवश्यकतानुसार दवा और चश्मा दिया गया साथ ही ऑपरेशन के लिए मरीजों का पंजीकरण करके समयानुसार अस्पताल आने को चिकित्सकों द्वारा कहा गया। इस दौरान मठ के प्रबन्धक सेवानिवृत्त मेजर अशोक सिंह ने कहा कि बाबा कीनाराम सदैव जरूरतमंद लोगों की सेवा सहयोग में विश्वास करके अपने अनुयायियों को ऐसे कार्यों में सहभागिता की शिक्षा प्रदान किये हैं। बाबा के बताये मार्ग पर चलते हुए पीठाधीश्वर महन्त बाबा सिद्धार्थ राम गौतम की प्रेरणा से जरूरतमंदों की सेवा सहयोग के लिए इस प्रकार के आयोजन समय समय पर मठ परिसर में आयोजित होते रहते है जिससे हम सबके मन को शकुन और शान्ति मिलती है। इस दौरान डा.राहुल पाल, शुभम सिंह, राजेश यादव, लवलेश पाल, रितेश मिश्र, पंकज पाण्डेय, अशोक मौर्य, गब्बर, दिलीप यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights