34.5 C
Chandauli
Thursday, August 21, 2025

Buy now

बालिकाओं को शिक्षा देकर बनाए शिक्षित व सशक्तः अजीत सोनी

- Advertisement -

मझवार व भदलपुरा बस्ती में सामुदायिक बैठक व चित्रकारी का हुआ आयोजन

Young Writer, चंदौली। नीति आयोग सहयोगी संस्था पीरामल फॉउंडेशन व जन सहयोग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को चंदौली ज़िले के अतिपिछड़े व मलिन बस्ती मझवार व भदलपुरा में किशोरी बालिकाओं के स्कूल वापसी पर सामुदायिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसका उद्देश्य बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, गुणवत्तापरक शिक्षा, सुरक्षा व स्वास्थ्य के संदर्भ में जागरूक करना है। साथ ही समुदाय को भी शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वह किशोरी व बालिकाओं के प्रति चली आ रही रूढ़ीवादी सोच से बाहर निकले व उनके विकास में महती भूमिका अदा करे।

इस दौरान किशोरियों ने स्कूल वापसी, उनके स्वास्थ्य व स्वच्छ वातावरण विषय पर चित्रकारी कर पूर्वाग्रहों को तोड़ने का संदेश दिया। इसके साथ ही किशोरियों व समुदाय ने मानव श्रंखला बना निरतंर विद्यालय जाने व अपने आसपास की बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने व पर्यावरण को संरक्षित करने की शपथ दिलाई गई। अभिभावकों को प्रेरित व जागरूकत करते हुए जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि आज किशोरियां, युवतियां व महिलाएं सभी क्षेत्र में अपने हौसले व हुनर का परचम लहरा रही हैं। हाल ही में जारी संघ लोक सेवा आयोग के नतीजों में शीर्ष तीन स्थानों पर युवतियों का होना इसका प्रमाण है। लिहाजा बालिकाओं को प्राथमिकता शिक्षा प्रदान कर उनके बुनियादी शिक्षा के स्तर को सशक्त व मजबूत बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर मृत्युंजय कुमार और पीरामल फाउंडेशन के मुकेश सिंह, दिलीप सिंह व अन्य अभिभावक व समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights