Young Writer, नौगढ़। खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने गुरुवार को क्षेत्र के धनकुवारी व बैरगाढ गांव में लाभार्थियों को आवंटित मुख्यमंत्री आवास का स्थलीय निरीक्षण कर के आवश्यक दिशा निर्देश व चेतावनी दिया। जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने बताया कि धनकुवारी गांव के 16 व बैरगाढ गांव के 25 पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास जारी करके धन भी आवंटित किया गया है, जिसमें धनकुवारी गांव में निर्माणाधीन 16 आवासों का जायजा लिया गया। स्थलीय निरीक्षण मे 6 लाभार्थियों का कार्य मानक के अनुरूप व 7 लाभार्थियों द्रारा धीमी गति व 3 लाभार्थियों का कार्य असंतोषजनक पाया गया। बैरगाढ़ गांव के 25 लाभार्थियों मे से 8 आवासों की प्रगति पूर्ण होने के साथ ही 12 आवास निर्माण कार्य प्रगति पर और 5 आवासों के लाभार्थियों द्रारा रूचि नहीं लिया जाना प्रतीत हुआ। जिसपर आवास निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने व लापरवाही करने वाले लाभार्थियों को चेतावनी दी गई है कि तत्काल मानक के अनुरूप प्रगति नहीं हुई तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।