शिक्षकों ने बीएसए व लेखाधिकारी के समस्या रखी समस्याएं
Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष हैदर अली खां व महामंत्री अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी से मिला। इस दौरान महामंत्री अरिवंद सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं को मजबूती के साथ रखा। कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लम्बे समय से लंबित रखा जाना अनुचित है इससे शिक्षक मानसिक तनाव झेल रहे हैं लिहाजा शिक्षकों की समस्याओं का गंभीरतापूर्वक तत्काल निदान किए जाने की पहल होनी चाहिए।
इस दौरान उनहोंने बताया कि बीएसए कार्यालय, खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालयों एवं लेखाधिकारी कार्यालय में कई कार्यवाहियां लंबित है। शिक्षकों के अवशेष देयकों का ससमय भुगतान नहीं हो पा रहा है। चयन वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इन समस्याओं को लेकर जिला इकाई एवं ब्लाक इकाइयों की संयुक्त बैठक में शिक्षकों द्वारा कई बार नाराजगी जाहिर की जा चुकी है। साथ ही समस्याओं से लगातार अवगत कराया जा रहा है। बावजूद इसके समस्याएं यथावत बनी है, जो विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करती है। शिक्षकों का आरोप था कि कर्मचारियों का शिक्षकों के प्रति असहयोगात्मक रवैया है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष हैदर अली खां ने बताया कि 22 सितंबर 2021 को शिक्षकों की 16 सूत्रीय मांगों को सूचीबद्ध कर बीएसए और लेखाधिकारी को सौंपा गया। साथ ही निस्तारण की गुजारिश की गयी थी, लेकिन एकाध मांगों को छोड़कर किसी पर ध्यान नहीं दिया गया। मांग कियाकि विधानसभा चुनाव को देखते हुए गर्भवती महिला शिक्षकों, दिव्यांग एवं बीमारी से ग्रसित शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाय। महिला शिक्षकों की चुनाव ड्यूटी उनके निवास के नजदीक ब्लाक या कार्यरत ब्लाक में ही लगाई जाय। साथ ही सभी कर्मियों को कोविड का बुस्टर डोज लगाने का बंदोबस्त हो, कोविड किट की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाय। इसके अतिरिक्त डीएम, एरियर एवं बोनस के भुतान के साथ निलंबन कार्यवाहियों का निस्तारण किया जाय। इस अवसर पर प्रशांत सिंह, संतोष सिंह, प्रेमशंकर मिश्र, अमरनाथ दुबे, फकरूद्दीन आदि उपस्थित रहे।