-2.6 C
New York
Wednesday, February 5, 2025

Buy now

बूथों पर सजग प्रहरी की भूमिका अदा करें दलित, अल्पसंख्क व पिछड़े नेताः Manoj Singh W

- Advertisement -

नए वर्ष के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक हुए सैयदराजा के पूर्व विधायक

चंदौली(Chandauli)। सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू नए वर्ष पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक हुए। इस दौरान उन्होंने गंजख्वाजा स्थित मजार पर मत्था टेका और देश में अमन-चैन व सुखहाली की कामना की। इसके बाद वे चंधासी में आयोजित महादेव के वार्षिक श्रृंगार कार्यक्रम में शरीक हुए और शीश नवाया। इसके बाद बिरहा दंगल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान लोकगीत की प्रस्तुति करने के साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपस्थित आवाम को मताधिकार के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि देश का संविधान सभी नागरिकों को मतदान का समान अधिकार देता है। इस अधिकार के इस्तेमाल के प्रति आप सभी को सजग रहने की जरूरत है। क्योंकि आज संविधान द्वारा प्रदत्त महत्वपूर्ण अधिकार से दलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ों को वंचित करने का षड्यंत्र हो रहा है। बताया कि बीते दिनों उन्होंने ऐसे की एक प्रयास की झलक सैयदाजा में देखी, जहां बकायदा मतदाताओं को चिह्नित कर उनके नाम सूची से काटे जाने का प्रयास चल रहा है। कहा कि मतदान के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपका नाम मतदाता सूची में हो। इस में दलित, अल्पसंख्यक व पिछड़े वर्ग के नेताओं को अपने-अपने बूथों पर सजग प्रहरी की भूमिका अदा करनी होगी, अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव को लड़ने से पहले ही वह बूथों पर ही हार जाएंगे।

इसके पूर्व Manoj Singh W लौंदा में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन करने पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल के महत्व के बारे में खिलाड़ियों को जानकारी दी। साथ ही टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले लोगों के प्रयासों को भी सराहा। कहा कि खेल से हमें अनुशासन रहने, संगठित होकर कार्य करने की सीख मिलती है। यदि जीवन में खेल के नियमों को लागू किया जाए तो बड़ी से बड़ी चुनौती को पार कर सफलता अर्जित की जा सकती है। इस अवसर पर बृजेश मिश्रा, संतोष उपाध्याय, गौरव सिंह, अंकित यादव, सपा के पूर्व जिला महासचिव मुन्नीलाल मौर्य, सद्दाम हुसैन, अभिषेक सिंह चिंटू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights