Young Writer, नौगढ़। रावर्टसगंज के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार एक बार फिर सुर्खियों में है। अबकी बार उनपर धमकी देकर दबाव बनाने का आरोप लगा है। बाघीं गांव निवासी अवधेश जायसवाल उर्फ पप्पू ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर पूर्व सांसद पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाी है। एसडीएम ने उक्त मामले की जांच कर आख्या देने का निर्देश तहसीलदार नौगढ़ को दिया गया है।
एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में फरियादी अवधेश जायसवाल ने उल्लेख किया गया है कि बाघीं गांव निवासी विमला देवी पत्नी लक्ष्मी साव ने अपनी आवश्यकता के अनुरूप रावर्टसगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार से रूपया 220000(दो लाख बीस हजार) नकद लिया था। इसके एवज में अब पूर्व सांसद ब्याज सहित कुल सात लाख रुपये या उसके बदले 18 बिस्वा जमीन की मांग रहे हैं। ब्याज का भारी रकम या भूमि को दिए जाने से इंकार किए जाने पर विमला देवी के पुत्र अवधेश जायसवाल ऊर्फ पप्पू पर पूर्व सांसद द्रारा एससी/एसटी का मुकदमा कराने या घर मकान से उजाड़ने की धमकी दी जा रही है। इससे पीड़ित परिवार दहशत में है। आरोप है कि पूर्व सांसद द्वारा विमला देवी के परिवार पर काफी दबाव बनाया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो पूर्व सांसद पहले भी कई लोगों पर एससी/एसटी में फंसाने के मुकदमा कराने की धौंस दे चुके हैं। फिलहाल चाय पान की दुकान संचालित करने वाला अवधेश जायसवाल व उसका परिवार पूर्व सांसद की इस धमकी से काफी डरा सहमा व भयभीत है।
