Young Writer, सकलडीहा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से संचालित सकलडीहा पीजी कॉलेज में विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है। मंगलवार को सुबह की पाली में बीएड और एमए सेमेस्टर की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हुई। जिसमें एक छात्रा द्वारा भूगोल की परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में रिस्टीकेट कर दिया गया। महाविद्यालय प्रशासन के इस कार्रवाई से परीक्षार्थियों में खलबली मचा रहा।महाविद्यालय में सुबह की पाली में बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 290 छात्रों के सापेक्ष 298 परीक्षार्थी शामिल हुए। चार अनुपस्थित रहे। वही एम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 415 छात्र के सापेक्ष 392 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 23 अनुपस्थित रहे। बीएड सहित इतिहास, शिक्षण नागरिक, शास्त्र शिक्षण, अर्थशास्त्र शिक्षण एवं भूगोल शिक्षण की परीक्षा संपन्न हुई। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान समाजशास्त्र द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें कुल 705 छात्रों के सापेक्ष 678 परीक्षार्थी शामिल हुए। 27 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में एमए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 216 छात्रों के सापेक्ष 215 छात्र शामिल रहे। एक अनुपस्थित रहा। एक छात्रा को भूगोल की परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में रिस्टीकेट कर दिया गया। द्वितीय पाली की परीक्षा में गृह विज्ञान सेकंड, समाजशास्त्र दशम पेपर, अर्थशास्त्र द्वादश पेपर, भूगोल द्वितीय प्रश्न पत्र राजनीति शास्त्र की प्रश्नपत्र की परीक्षा संपन्न हुई। इस मौके पर केन्द्राध्यक्ष व प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय, सहायक केन्द्राध्यक्ष डा. अभय वर्मा, आंतरिक उड़ाकादल डा.शमीम राईन, डा.अरुण कुमार उपाध्याय, डा.पवन ओझा आदि उपस्थित रहे।