Young Writer, सकलडीहा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को तहसील सभागार में समारोह आयोजित हुआ। उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने निवार्चन में समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर की दिशा में विशेष योगदान एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बीएलओ इन्द्रजीत यादव को अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके नागरिकों को मतदाता सूची में नामांकित करने के लिए समय-समय पर देश व प्रदेश में अभियान चलाया जाता रहा है जिसके बूथ स्तर पर क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संबंधित बीएलओ की रहती हैं जो आवंटित बूथों में उन नागरिकों की जिनकी उम्र 18 साल की पूरी हो चुकी होती है उनके उम्र व निवास सम्बन्धित प्रमाण पत्र एकत्रित कर उसको रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करते है। बीएलओ अपने बूथ अंतर्गत आने वाले मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने का पूरी जिम्मेदारी व गंभीरता के साथ करते है। त्रुटि रहित मतदाता सूची की संकलन की जिम्मेदारी व दारोमदार बीएलओ के कंधे पर होता है, जिसे आप सभी पूरी शिद्दत के साथ पूर्ण करें। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उम्दा कार्य करने वाले बीएलओ इन्द्रजीत यादव से सीख लेकर अन्य बीएलओ को अपने दायित्वों का पूर्णतः निर्वहन करना चाहिए,तभी मतदाता पुनरीक्षण व जागरूकता सम्बन्धित अभियान व कार्यक्रम सफल हो पाएंगे।