1.8 C
New York
Thursday, February 6, 2025

Buy now

मसौनी के डा. भारत भूषण का नाम नेशन्स प्राइड बुक में दर्ज

- Advertisement -

मंच संचालन के क्षेत्र में देश में पहली बार भारत भूषण का नाम बुक में हुआ दर्ज

पूर्व में मदर टेरेसा नेशनल अवार्ड से हो चुके हैं सम्मानित

Young Writer, चंदौली। कभी हार न मानने का जुनून व जज्बा आपके अंदर हो तो यह एक दिन जीतने की आदत बन जाती है। सदर ब्लॉक के मसौनी गांव निवासी पूर्व विधायक स्व. राजित प्रसाद यादव के पुत्र डा. भारत भूषण यादव ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है। जिनका नाम देश में प्रथम बार मंच संचालन और प्रेरक वक्ता के रूप में प्रतिष्ठित नेशन्स प्राइड बुक ऑफ रिकार्ड में वर्ष 2021 के लिए दर्ज किया गया है। ज्यूरी द्वारा प्रेषित इस आशय का प्रमाण पत्र, सम्मान चिन्ह और प्रशंसा पत्र बीते शुक्रवार को उन्हें प्राप्त हुआ।
मालूम हो कि इस बुक में प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर देश की एकता और अखंडता के निर्माण में योगदान देने वाली विभिन्न क्षेत्रों की देश भर की महत्वपूर्ण और विलक्षण विभूतियों को चयनित कर उनका नाम बुक में दर्जकर उन्हें दिल्ली में सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष कोरोना को देखते हुए यह कार्यक्रम वर्चुअली किया गया और प्रमाण पत्र डाक द्वारा भेजे गए हैं।
डा. भारत भूषण यादव एक अंतराष्ट्रीय स्तर के मंच संचालक हैं, जिन्होंने देश की कई बड़ी हस्तियों के मंच का सफल संचालन करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वीपी सिंह के मंच का भी संचालन किया है। इसके साथ ही विदेशों में भी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के मंच संचालन के लिए आपको समय-समय पर आमंत्रित किया जाता रहता है। इनके मंच संचालन की विधा के लिए देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

इन्होंने आकाशवाणी-दूरदर्शन में बतौर उद्घोषक काम किया। साथ ही फिल्म, कविता, लेखन, मंच संचालन, लाइव कमेंट्री, न्यूज रीडिंग, प्रोडक्शन, विज्ञापन, अभिनय, अध्यापन, समाजसेवा, साहित्य, मोटिवेशनल स्पीकर जैसे क्षेत्रों के सिद्धहस्त व्यक्तित्व के रूप में है। इसके अतिरिक्त भोजपुरी भाषा की दर्जनों फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। इनके द्वारा अभिनीत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म को नेशनल अवार्ड मिल चुका है। वर्ष 2016 में प्रतिष्ठित ’मदर टेरेसा नेशनल अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। पूर्व विधायक सैदपुर स्व. राजित प्रसाद यादव के बड़े पुत्र डॉ. भारत भूषण यादव ने एक पुस्तक ’साईं अनुभूति’ भी लिखी है, जिसका हाल में ही विमोचन हुआ है। डॉ. भारत भूषण देश के एकलौते ऐसे मंच संचालक हैं, जिनको मंच संचालन के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त है।
डा. भारत भूषण की इस उपलब्धि और जिले को गौरवान्वित करने पर राकेश यादव रौशन, डा. अरुण सिंह, डॉ. संजय यादव, डा. विनय वर्मा, डॉ. नदीम अशरफ़, डा. धर्मराज यादव, डा. राजेश निषाद, समाजसेवी आरबी यादव, प्रेमचंद पप्पू, अमित यादव ने आदि लोगों ने खुशी जाहिर की।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights