बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से लिया निर्णय
Young Writer,चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को बार सभागार में हुई। इस दौरान वार्षिक चुनाव को लेकर सदस्यों ने विचार-विमर्श किया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 जनवरी को चुनाव होगा। वहीं मतदाता सूची प्रकाशन की तिथि पांच जनवरी निर्धारित की गई है। नौ व 10 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 11 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच का कार्य संपादित किया जाएगा।
इस दौरान 12 जनवरी को नाम वापसी की तिथि नियत की गयी है। चुनाव सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ समिति का गठन किया गया है जिसमें कपिल देव सिंह, चंद्रमौली उपाध्याय, नन्दलाल, विनोद कुमार सिंह, शफीक खां के नाम के अतिरिक्त महेंद्र प्रताप सिंह व कामता प्रसाद का नाम सुझाया गया है। जो चुनाव को पारित प्रस्ताव के अनुरूप कराने का दायित्व निभाएंगे। बताया कि बार का वार्षिक चुनाव माडल बाइलाज के अनुरूप ही सम्पन्न होगा, जिसमें सीओपी कार्ड के अतिरिक्त अन्य किसी दूसरे फोटो प्रति मान्य नहीं होगा। इस अवसर पर विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष सुभाष चंद्र तथा संचालन महामंत्री संजीव श्रीवास्तव ने किया।