Young Writer, चंदौली। मानव विकास एवं कल्याण संस्था, हॉस्पिटल एवं एमडी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज की ओर से रविवार को मुख्यालय पर निःशुल्क दवा व जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ चीफ स्टैंडिंग काउंसिल प्रथम जेएन मौर्य ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके साथ ही शिविर में लगभग ढाई सौ लोगों का चिकित्सकीय जांच, परामर्श व निःशुल्क दवा वितरण डा. बीके वर्मा की टीम ने किया।
इस दौरान जेएन मौर्या ने कहा कि मानव की सेवा करना पुण्य का कार्य है, जो ईश्वर की भक्ति के समान है। चिकित्सकों की टीम जिस प्रकार से गरीब, निरीह व निराश्रित लोगों का दवा-ईलाज व जांच किया गया है उनका यह सहयोग सराहनीय है। ऐसी संस्थाओं को समाज के विकास के लिए आगे आने की जरूरत है। कोरोना काल में जिस प्रकार से चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जी सकता है। डा. बीके वर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से संस्था का गठन किया गया है। इसके साथ ही समाज में चिकित्सा शिक्षा को लेकर भी संस्था की ओर से अलख जगाने का काम किया जा रहा है। कहा कि हमारा प्रयास है कि चंदौली के युवा चिकित्सा के क्षेत्र में उम्दा शिक्षा हासिल कर चंदौली का नाम रौशन करें। सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि निःशुल्क जांच व दवा का वितरण कर लोगों को लाभ देना यह सराहनीय कार्य है। समाज के सभी वर्गों को आगे आने की जरूरत है। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद, फेकन प्रसाद, आरपी कुशवाहा, सरिता मौर्य, बृज मोहन प्रसाद, बनारसी मौर्य, श्रवण कुशवाहा आदि उपस्थित थे।