सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के अलहिया गांव में पिछले 23 फरवरी की रात में 35 वर्षीय मनोरमा देवी की मौत होगयी थी। घटना को लेकर पति अरविंद ने भांजे अरूण के खिलाफ रस्सी से गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा में वांछित आरोपी भांजे को कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह मनिहरा पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पूछताथ के बाद युवक को महिला को आत्म हत्या के लिये प्रेरित करने की धारा में जेल भेज दिया। पुलिस ने घटना को आत्म हत्या बताया है।
अलहिया गांव निवासी अरविंद राम पिछले 23 फरवरी की रात में पत्नी मनोरमा और बच्चों के साथ अलग अलग कमरे में सोया हुआ था। अरविंद राम ने आरोप लगाया कि जमीन के लिये बलुआ थाना के महराजगंज निवासी भांजा अरूण उर्फ बबलू ने पत्नी को रस्सी से गलादबाकर हत्या कर दिया है। घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी। चार दिन बाद सुबह मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी भांजे को मनिहरा नहर पुलिया के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पूछताथ में आरोपी युवक को मृतक महिला को आत्म हत्या के लिये मजबूर करने की धारा में आरोपी मानते हुए जेल भेज दिया। इस बाबत कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि महिला ने आरोपी युवक के प्रताड़ना से आत्म हत्या कर लिया था। पीएम रिपोर्ट में भी हत्या की कोई पुष्टी नही हुई है। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल विनोद मिश्रा, हेड कांस्टेबल दिनेश और संदीप आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।