25.2 C
Chandauli
Thursday, October 16, 2025

Buy now

यथार्थ नर्सिंग कालेजः जागरूकता रैली निकालकर आमजन को किया जागरूक

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। विश्व टीबी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। इसके माध्यम से टीबी के इलाज, बचाव और प्रारंभिक पहचान के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर जागरूक किया।
इस मौके पर प्रोफेसर डा.एसके भारती ने टीबी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने रोग के लक्षण, बचाव, ईलाज के बारे में जानकारी दी। साथ ही उपचार में नर्स की भूमिका और कर्तव्य के बारे में बताया। रैली के बाद सभागार में प्रहसन और नाटक के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय प्राप्त छात्र को पुरस्कृत निदेशक डा.धनंजय सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. जेनेट जे, वाईस प्रिंसिपल डा.ख़ुशबू यादव, प्रो वर्तिका सिंह, सोनी चौहान, सूर्यकांत तिवारी, वीरेंद्र सिंह, अभय कुमार ओझा, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू कुमारी, विशाल दूबे, अनुराधा प्रजापति, वंदना पाठक, विकास यादव, अभिषेक पांडेय, पल्लवी यादव, गुंजन तिवारी, रितु देवी उपस्थित रहीं। संचालन रवि कुमार ने किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights