Young Writer, चंदौली। सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय के महत्वकांक्षी योजनाओं में सुमार चंदौली रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे ट्रैक के ऊपरी हिस्से को तमाम आधुनिक मशीनों की मदद से उसे उसे सही जगह में स्थापित करने की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हो गयी। इस दौरान दिन में भीड़भाड़ को देखते हुए आवाजाही को रोककर पुल के मध्य वाले हिस्से को स्थापित करने व पुल पर पिचिंग कार्य करने समेत अधूरे हिस्सों को पूरा करने का काम किया जा रहा था। इसके अलावा पुल पर रौशनी के लिए विद्युत पोल की स्थापना का कार्य भी लगभग मुकम्मल कर लिया गया है।
विदित हो कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती अवसर पर चंदौली रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन की संभावित तिथि तय की गयी है। इसे लेकर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को तय समय-सीमा के अंदर शेष बचे सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए है, जिससे पुल के निर्माण कार्य में अचानक तेजी आ गयी है। स्थिति यह है कि पुल का निमा्रण कार्य इन दिनों चौबीसों घंटे हो रहा है। दोनों तरफ पुल निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। बीच वाले हिस्से के निर्माण की प्रक्रिया कई महीनों से चल रही थी, जो मुकम्मल हो चुकी है। अब उसे रेलवे ट्रैक के ऊपर लाने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को मध्य वाले हिस्से को आधुनिक मशीनों की मदद से खींचने की प्रक्रिया गतिमान रही। वहीं पुल के जिस हिस्से का निर्माण रह गया है उसके कार्य में भी श्रमिकों की अलग-अलग टुकड़ियों पूरी शिद्दत के साथ काम करती नजर आयीं। पुल पर पिचिंग कार्य को लेकर तैयारियां चल रही है उम्मीद है कि रविवार को पिचिंग का कार्य भी दोनों तरफ किया जा सकता हैं, वहीं रौशनी के लिए लाइट लगाने का काम भी प्रगति पर है। कार्य की गति को देखकर लोगों में यह उम्मीद जगी है कि नए साल के पहले ही आवागमन के लिए उक्त रेलवे ओवरब्रिज चंदौली नगर के लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा, जिससे कई वर्षों से आवागमन में दुश्वारियां झेल रहे लोगों को सहूलियत होगी।