31.5 C
Chandauli
Saturday, August 23, 2025

Buy now

राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए आगे आए पटवा समाजः उमाशंकर

- Advertisement -

Young Writer, सकलडीहा। राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए समाज को लामबंद होने की जरूरत है। बगैर संगठित हुए पटवा समाज, समाज की मुख्यधारा से नहीं जुड़ सकता है। उक्त बातें बस्ती जनपद के उद्योगपति व समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर युवाओं और समाजसेवी को अंगवस्त्र और सुंदरकांड पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है। समाज में राजनैतिक हिस्सेदारी के लिये सभी को लामबंद होने की जरूरत है। जबतक समाज शिक्षित और संगठित नही होगा तबतक समाज मुख्यधारा से नहीं जुट पाएगा। बाम्बे के उद्योगपति श्यामलाल पटवा ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिये हम सभी को संस्कार वान होना होगा। समाजिक कार्यक्रमों में सबका साथ, सबका प्रयास जरूरी है, तभी सबका विकास संभव है। इसके पूर्व अखिल भारतीय श्री पटवा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पटवा, राधेश्याम पटवा, मदन पटवा, राजू पाटकर, काशी पटवा, महेन्द्र पाटकर मृदुल, जंत्री पटवा, केपी पटवा, शिवाजी पटवा,जयनारायण पटवा, पवन आदि ने सम्बोधित किया। अंत में कार्यक्रम आयोजक पवन पटवा व जतिन पटवा द्वारा सभी को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights