Young Writer, नौगढ़। बार एसोसिएशन का हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर रामचंद्र यादव आठ मतों के अंतर से विजयी हुए। सोमवार को तहसील परिसर मे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए चुनाव में कुल 30 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें रामचंद्र यादव ने 19 मत व जैशलाल ने 11 मत पाया। मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाजीत सिंह यादव ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए रामचंद्र यादव को विजेता घोषित किया।
उपाध्यक्ष कैलाश सिंह महामंत्री दिनेश सिंह यादव संयुक्त मंत्री प्रदीप दूबे व कोषाध्यक्ष पद के लिए अखिलेश को निर्विरोध चुना गया। नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामचंद्र यादव एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं ने मेरे प्रति काफी विश्वास जताकर के पद पर आसीन किया है ऊनके भरोसा पर एकदम खरा उतरने का हर संभव प्रयास करते हुए अधिवक्ता हित की लडाई मे अग्रसर रहकरके अपने पद की गरिमा का निर्वहन करता रहुंगा। बार एसोसिएशन की तहसील कार्यकारिणी मे विजय बहादुर सिंह, बिनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, कमला सिंह यादव, अनिल सिंह, अजीत, बिरेन्द्र केशरी को नामित किया गया।