Young Writer, चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को मतदान, मतगणना के साथ ही मुकम्मल हो जाएगा। इसे लेकर एक तरफ जहां बार के चुनाव अधिकारी मतदान संबंधित तैयारियों में जुटे हुए थे, वहीं दूसरी ओर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाते दिखे। देर शाम प्रचार सामग्री से पूरा का पूरा कचहरी परिसर पट चुका था और शाम को भी अधिवक्ताओं की भीड़ से परिसर गुलजार नजर आया। अबकी बार सिविल बार के अध्यक्ष एवं महामंत्री दोनों पदों पर तीन-तीन उम्मीदवार हैं जिससे त्रिकोणीय संघर्ष शुक्रवार को नजर आएगा।
सिविर बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के बाबत वरिष्ठ समिति के चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया कि इस वर्ष वार्षिक चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को सुबह 10 से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया मुकम्मल की जाएगी। इसके बाद शाम 05ः15 से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा, जो कार्य समाप्ति तक अनवरत चलेगा। चुनाव संबंधित सभीगतिविधियां पांच सदस्यीय वरिष्ठ समिति के सदस्यों की निगरानी में होगी। उन्होंने सभी मतदाता अधिवक्ताओं से आग्रह किया है कि मतदान के समय वह अपनी सीओपी कार्ड आवश्यक लेकर आएं, अन्यथा बिना सीओपी कार्ड के मतदान नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही वरिष्ठ समिति के सदस्यों ने अधिवक्ता साथियों ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बचाव सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और वार्षिक चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें। उधर, दूसरी ओर चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थक कचहरी परिसर में हैण्ड बिल व पम्फलेट आदि प्रचार सामग्री वितरित करने के साथ ही जगह-जगह बैनर-पोस्टर चस्पा करते दिखे। शाम होते-होते पूरा का पूरा कचहरी परिसर प्रचार सामग्री से पट चुका था।