Young Writer, चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र के मनराजपुर में हुई घटना को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल व डीएम संजीव सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों से मीडिया को अवगत कराया। बताया कि मौत का कारण अस्पष्ट होने के कारण विसरा रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने मृतका संग बलात्कार के विषय बिंदु को भी जांच में शामिल किए जाने की जानकारी दी है और प्रथम दृष्टयता इस आरोप से इन्कार भी नहीं किया। कहा कि पैनल द्वारा जो जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है उसमें गले में खरोच व बाएं जबड़े में चोट के अलावा शरीर के अन्य किसी भी हिस्से में किसी भी प्रकार के बाहरी व अंदरूनी चोट ना होने की बात कही। कहा कि इस घटना से जुड़े सभी वीडियो को जांच में शामिल किया जा रहा है। साथ ही फारेंसिक टीम की मदद ली जाएगी। घटना के बाद चक्काजाम व उपद्रव में कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। उनके ठीक होने के बाद यदि वे तहरीर देते हैं तो उसके अनुरूप मुकदमा कायम कर कार्यवाही की जाएगी। बताया कि युवती के मौत का कारण व मौत के समय को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद भी चीजें स्पष्ट हो पाएंगी। हालांकि एसपी ने पुलिस कार्यवाही के दौरान होने वाली वीडियो रिकार्डिंग के बारे में कुछ भी बताया। साथ ही भरोसा दिया कि यदि पुलिस चेकिंग व जांच में लापरवाही बरती गयी है तो संबंधित पुलिस अफसर व कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी थी। मनराजपुर कौन-कौन से पुलिस वाले गए थे इसकी जांच एएसपी सदर कर रहे हैं।