चंदौली पुलिस लाइन सभागार में एसपी ने व्यापारियों संग की बैठक
Young Writer, चंदौली। जिले के व्यापारी बंधुओं की बैठक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में हुई। इस दौरान व्यापारियों का नेतृत्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा कि जिस प्रकार जिले में व्यापारियों को बाट माप विभाग एवं सेम्पलीग विभाग के कर्मचारीयो द्वारा परेशान किया जा रहा है। जांच के नाम पर व्यापारियों को डराकर उनसे धनउगाही किया जा रहा है जो निन्दनीय है। इस प्रकार की कार्यवाही को तत्काल बन्द किया जाय। अगर ऐसे लोग नही सुधरेंगे तो कभी भी व्यापारियों का आक्रोश पटल पर आ सकता है।
चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि ठंड के मौसम में चोरी की घटना ज्यादा बढ़ गयी है जिसे देखते हुए सभी बाजारों में पुलिस की रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग का समय बढ़ाया जाना व्यापारियों के हित में है। इसके अलावा अलग-अलग बाजार से आये हुए व्यापारियों ने भी अपने इलाके की समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का संबंधित को निर्देश भी दिया। बैठक में सीओ सदर रामवीर सिंह, चंद्रेश्वर जायसवाल, राकेश मोदनवाल, प्रदीप कुमार, भगवानदास कसौधन, संजीव जायसवाल, राकेश शर्मा, महमूद आलम, बबलू सेठ, राजकुमार मोदनवाल, दिनेश गुप्ता, हनुमान चौरसिया, मुरारी लाल, कैलाश यादव, कन्हैया सेठ, महेंद्र गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, देव जायसवाल, गुलाम गौस, संतोष जायसवाल, सूरज केशरी, मनोज केशरी, द्वारका केशरी, मनीष जायसवाल, दीपक गुप्ता, रोशन उपस्थित थे।

