लगातार नौवीं बार उपजा सदर तहसील अध्यक्ष बने आरिफ हाशमी
Young Writer, चंदौली। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन सदर तहसील इकाई का वार्षिक चुनाव रविवार को मुंसफ कटरे में चुनाव अधिकारी अरविंद पटवा की निगरानी में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सर्वसम्मति से आरिफ हाशमी को इकाई अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष आरिफ हाशमी व महामंत्री मयंक सिंह को साथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया। इसके अलावा सभी सदस्यों ने अपना सदस्यता फार्म भी भरा।
इस दौरान चुनाव अधिकारी अरविंद पटवा ने कहा कि सदर तहसील इकाई में लगातार नौवीं बार अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन होना यहां के साथियों के आपसी समन्वय, बेहतर तालमेल को दर्शाया है। कहा कि ऐसे ही एक-दूसरे से जुड़े रहकर संगठित रहे। संगठन की एकता हमें यही संदेश देता है, जिसे उपजा चंदौली जनपद के सभी तहसील व नगर इकाई के पदाधिकारी सार्थक सिद्ध करने में पूरी शिद्दत के साथ लगे हैं। कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता का संरक्षण ही उपजा का मूल उद्देश्य है। यदि किसी पत्रकार का उत्पीड़न या उसके साथ अत्याचार हो रहा है तो उपजा संगठन पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने में अग्रणी भूमिका अदा करेगा। उन्होंने नवगठित इकाई के सभी पदाधिकारियों का शुभकामनाएं दी और आगामी कार्यक्रमों के जरिए संगठन की पहचान को और अधिक सशक्त बनाए रखने का आह्वान किया। तहसील अध्यक्ष आरिफ हाशमी ने कहा कि सभी को जोड़ने हम सभी का मकसद है और आगे भी रहा है। पत्रकारिता एक अत्यंत कठिन काम है जिसमें आजतक कुछ अराजक लोगों की सहभागिता के कारण विसंगतियां पैदा हो गयी है। इस तरह की विसंगतियों को दूर करने की दिशा में पहल किया जाना अत्यंत आवश्यक है और इस पर संगठन के साथियों के साथ गंभीरता के साथ चिंतन-मंथन का समय-समय पर उचित कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर कमलेश सिंह, राकेश यादव, मनोज यादव, सूरज सिंह, रविकांत सिंह, बाबर अली, लारेंस सिंह, बसर सिद्दीकी, अशोक केशरी, बृजेश गुप्ता, कमलेश गिरी, जावेद अंसारी, अफजल, अरशद, खुर्शीद आलम आदि उपस्थित रहे। आभार व्यक्त शमशाद अंसारी ने किया।