Young Writer, नौगढ़। उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 प्रार्थना पत्र पड़ा। जिसमें एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर किया गया। ग्राम पंचायत बसौली की प्रधान धर्मशीला ने संपूर्ण समाधान दिवस मे प्रार्थना पत्र देकर के बताई कि ग्राम पंचायत के हथिनी व सुखदेवपुर के रहनुमा ढिबरी युग में जीवनयापन कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत बाघी के प्रधान पति आशीष कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर के आरोप लगाया कि प्राथमिक विद्यालय बाघी में नियुक्त शिक्षक राजकुमार त्रिपाठी अधिकांशतः अनुपस्थित रहते हैं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। विद्यालय परिसर से ही सटे ब्लाक संसाधन केन्द्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी से बार-बार शिकायत किए जाने के बाद भी राजनीतिक रसूख वाले अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने से अधिकारी कतरा रहे हैं। आयोजन में एडीएम उमेश चन्द्र मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन शेषमणि त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

