Young Writer, सकलडीहा। क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जोर शोर से चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरूवार को दूसरे दिन ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ अरूण पांडेय और एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय के नेतृत्व में शत प्रतिशत मतदान में सहयोग के लिये समूह की महिला और बैंक सखी को संकल्प दिलाया गया। समूह की महिलाओं ने गांव-गांव में पहुंचकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प को दोहराया।
लोकतंत्र के पर्व में कोई मतदाता मतदान से छूट न पाए। इसके लिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में ब्लॉक मुख्यलाय से जुड़ी राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम) विभाग से जुड़ी महिला और बैंक सखियों को मतदान कराने में अहम भूमिका निभाने के लिये संकल्प दिलाया। इसके साथ लोगों को निडर होकर बूथ तक पहुंचाने में सहयोग करने का संकल्प दोहराया। अंत में बरहनी ब्लॉक के एक कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी के दौरान निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया। इस मौके पर इस मौके पर बीडीओ अरूण पांडेय, एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सचिव पवन दूबे, संजय यादव, प्रिया मौर्या सहित अन्य मौजूद रहे।