गरीबों के लिए गुरुकुल की स्थापना की योजना बना रहे मनोज सिंह डब्लू व उनकी बहन मीना सिंह
Young Writer, सैयदराजा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू शिक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। उक्त बातें उनकी बहन मीना सिंह सैयदराजा स्थित आवास पर बातचीत के दौरान बतायीं। उन्होंने कहा कि उनके भाई मनोज सिंह डब्लू अपने इकलौते पौत्र को सरकारी स्कूल में पढ़ाने की मंशा पाले हैं और यह विचार मेरे आग्रह पर हम दोनों भाई-बहनों से मिलकर लिया है। इसके पीछे एक बड़ा उद्देश्य यह है कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता को न केवल सुधार जाय, बल्कि उसके मॉडल के रूप में इस कदर विकसित किया जाय कि अन्य प्रांतों व देश के लोग चंदौली के सरकारी स्कूलों के मॉडल की नजीर दें और उसे अपनाएं।
उन्होंने कहा कि वह अपने भाई मनोज सिंह डब्लू के साथ मिलकर एक गुरुकुल की स्थापना भविष्य में करने जा रही है, जहां गरीब बच्चों को रखकर उन्हें बेहतर शिक्षा व संस्कार से नवाजा जाएगा। यह ऐसा गुरुकुल होगा, जहां पढ़ने वाले बच्चे के सुरक्षित भविष्य की गारंटी होगी। आज बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूल-कालेज लाखों रुपये फीस लेने के बाद भी बच्चों के भविष्य की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले पाते। ऐसे में यह गुरुकुल पूरी तरह से गरीब परिवार में जन्मे बच्चों के शिक्षा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करेगा और उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। बताया कि जब बच्चा यहां से पढ़-लिखकर बाहर आएगा तो उसके स्वरोजगार व उसके स्वावलंबी बनाने के लिए 8 से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी गुरुकुल प्रदान करेगा, ताकि उस युवा को आर्थिक दिक्कतों के कारण कहीं कोई रुकावट न आए और उसे दूसरों के सामने हाथ फैलाना पड़े। ऐसे गुरुकुल की स्थापना करना हमारी दिली ख्वाहिश है, जिसे जनसहयोग व स्नेह से पूरा किया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे मतदान करते समय इस बात का ध्यान रखें कि सरकार ने उनकी आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पायी और कारपोरेट घरानों के लिए कृषि बिल में संशोधन करके किसानों को सड़कों पर लाने का काम किया। ऐसी सरकार की हठधर्मिता से कई किसान आंदोलन से अपने घर नहीं लौट पाए हैं। उनकी शहादत को हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। कहा कि हमने गाजीपुर व सिंधू बार्डर पर किसानों के दर्द को जाना व महसूस किया है। लिहाजा ऐसी सरकार के चयन में भागीदार बने, जो किसानों के लिए हितकारी हो। कहने से ज्यादा करने पर विश्वास रखती है। कृषि सेक्टर समृद्ध होगा तो पूरे देश में सम्पन्नता की लहर होगी। अंत में उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि अबकी बार वोट महिला सम्मान‚ सशक्तीकरण व सुरक्षा को ध्यान में रखकर करें। किसी के बहकावे या डराने–धमकाने से डरे नहीं‚ बूथ पर जाकर अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करें और स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना में अपना योगदान दें।