Young Writer, चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को सदर कचहरी में समारोह पूर्वक शपथ ली। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह को जिला जज सुनील कुमार चतुर्थ तथा महामंत्री अनिल कुमार सिंह को एडीजे प्रथम ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में अधिवक्ताओ की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कचहरी परिसर गूंज उठा।
शपथ लेने वालों में महामंत्री अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीष्म नारायण सिंह, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर प्रवीण कुमार तिवारी, आशुतोष कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से नीचे मदन सिंह, संदीप कुमार यादव एवं सदस्य कार्यकारिणी पंकज कुमार सिंह, राजेन्द्र तिवारी, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डा.वीरेंद्र प्रताप सिंह, विधि प्रकाश चौबे को शपथ दिलाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रभानु सिंह ने कहा कि अधिवक्ता एकता को बनाए रखना और इसे सशक्त बनाना प्राथमिकता होगी। अधिवक्ताओं के हितों का संरक्षण व चंदौली कचहरी की समस्याओं को लेकर साथियों के सहयोग आगे की रणनीति तय की जाएगी। महामंत्री अनिल कुमार सिंह ने भी अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने के संकल्प को दोहराया। कहा कि अधिवक्ता साथियों की हरएक संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। इस मौके पर हरिशंकर सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, शशि शंकर सिंह, सुभाष चंद्र, धनंजय सिंह, योगेंद्र सिंह लड्डू, संजीव श्रीवास्तव, रीता भारती, शमसुद्दीन, संतोष कुमार सिंह, उज्जवल सिंह मौजूद रहे।

