चुनाव की पूर्व संध्या पर कचहरी परिसर में दिखी वकीलों की गहमागहमी
Young Writer, चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए गुरुवार को भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न होगा। मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 से शाम 04ः30 बजे तक सिविल बार सभागार में सम्पन्न होगा। मतदान के लिए अधिवक्ताओं को सीओपी मूल कार्ड लेकर आना होगा। इसके अतिरिक्त कोई अन्य प्रमाण-पत्र या सीओपी कार्ड की छायाप्रति मान्य नहीं होगी।
विदित हो कि सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चंद्रभानु सिंह व प्रभु नारायण सिंह मैदान में है। वहीं महामंत्री पद पर अनिल कुमार सिंह, अरुण पांडेय, रामकृत के बीच मुकाबला है। इन दोनों पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसके मद्देनजर बुधवार को पूरे दिन सिविल बार सभागार में निर्वाचन संबंधित तैयारियां चली। वहीं दूसरी ओर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अधिवक्ता व उनके समर्थक भी अपने-अपने पक्ष में वोट जुटाते हुए नजर आए। इस कारण कचहरी परिसर पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा हुआ नजर आया। कचहरी बंद होने के बाद देर शाम तक अधिवक्ताओं की चहल-पहल रही और अधिवक्ता अपने-अपने खेमे में चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने की रणनीति बनाने हुए नजर आए। देर शाम तक कचहरी को बैनर-पोस्टर से पूरी तरह सजा दिया गया था। चुनाव प्रक्रिया के बाबत जानकारी देते हुए निर्वाचन समिति के कपिलदेव सिंह, चंद्रमौलि उपाध्याय, नंदलाल, विनोद कुमार सिंह, शफीक खान ने बताया कि गुरुवार को 10 से शाम 04ः30 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। इसके 45 मिनट बाद मतों की गणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मतदान के लिए सीओपी कार्ड की अनिवार्यता रहेगी। इसके अलावा अन्य किसी भी पहचान पत्र को मतदान के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा।