Young Writer, सकलडीहा। शाहजहांपुर में चुनावी ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान अजीत यादव का शनिवार को सुबह टहलने समय मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होने पर कल से ही परिवार में कोहराम मचा रहा। रविवार को सुबह शाहजहांपुर से सीआरपीएफ जवान अजीत यादव का शव गांव पहुंचने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। भारत माता की जय अजीत तुम अमर रहो यह नारा लगाते हुए हजारों की संख्या में युवा और क्षेत्रवासी तिरंगा के साथ सो यात्रा में शामिल हुए। सकलडीहा से बलुआ गंगा घाट तक काफी संख्या में शव यात्रा में लोग शामिल रहे। अंत में बलुआ घाट पर बड़े भाई ने दाह संस्कार किया। इस दौरान सीआरपीएफ जवान को गॉड ऑफ आनर के साथ जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजली अप्रित किया।

विदित हो कि सेवखर कला गांव के स्वर्गीय शिवमूरत यादव के पुत्र अजीत यादव अलीगढ़ के सीआरपीएफ जवान में तैनात थे। चुनाव ड्यूटी को लेकर के अपने बटालियन के साथ शाहजहांपुर पहुंचे हुए थे। शनिवार को सुबह वॉकिंग करते हुए अचानक गस्त खाकर गिर गए। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी उमा देवी सहित माता मालती देवी भाई सुजीत व बहनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया था। पत्नी बार-बार पति को याद करते हुए बेहोश हो जा रही थी। डेढ़ साल का पुत्र कनिष्क भी माता को रोते बिलखते देख हैरान था। शव यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में युवाओं ने नारा लगाते हुए तिरंगे के साथ बलुआ घाट पर पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद क्षेत्रीय पूर्व विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव, सूर्यमुनी तिवारी, देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना, जयश्याम त्रिपाठी, अजीत यादव, प्रमोद यादव सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जवान को नमन किया। इस मौके पर पुलिस के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।