धानापुर में ब्लाक प्रमुख अजय सिंह की मौजूदगी में पिचकारी और अबीर गुलाल का वितरण
Young Writer, धानापुर। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने गुरुवार को कस्बा स्थित ब्लाक परिसर में लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। साथ गरीब बच्चों में पिचकारी के साथ अबीर और गुलाल वितरित किया। ब्लाक परिसर में सैकड़ों गरीब बच्चों के होली पर्व के मद्देनजर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सभी बच्चों में पिचकारी के साथ अबीर और गुलाल वितरित किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय आवाम की होली के बिना होली की खुशी अधूरी है। उन्होंने उपस्थित जनों के साथ जीत की खुशी को भी साझा किया और एक दूसरे को अबीर लगाकर शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील किया। ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि सैयदराजा से दूसरी बार विधायक बने सुशील सिंह ने जिस तरह इन गरीब बच्चों के होली को ध्यान में रखते हुए उन्हें होली मनाने के लिए अबीर गुलाल और पिचकारी वितरित किया वह सराहनीय है। यही कारण है कि जनता ने चौथी बार उन्हें विधायक चुना है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह, अरविंद मिश्रा, अरुण जायसवाल, संतोष सिंह, विमल सिंह, मनीष सिंह, रुस्तम खान, शाहिद खान, बाबू खान आदि लोग मौजूद रहे।